Wednesday, 15 January 2014

बहाव

रोको नहीं विचारो को
बाँधो नहीं बहावो को
      क्या पता
रुके पानी सी कभी
थम जाये ज़िन्दगी
बिना नए एहसास के
बर्फ सी ठंडी
बन जाये ज़िन्दगी.......
कभी कोई विचार
बन एक पत्थर
शांत ज़िन्दगी में
हलचल मचा जाता है
कभी किसी रिश्ते की गर्मी से
पिघल जाती है ज़िन्दगी .........
     जरूरी नहीं
हर ठहराव, पड़ाव हो
हर पड़ाव में उठाव हो
गिरकर उठने , उठकर गिरने
के सफ़र का नाम, है ज़िन्दगी
ठहरे नहीं बहते पानी का
नाम ही तो है ज़िन्दगी.........


7 comments:

  1. very beautiful thought. loved the lines "har thehrav padav ho....." very true

    ReplyDelete
  2. Oh very deep and sensitive. Agar bahava ruke tho uski paribhasha hi badalni pregi na. So wonderful .....loved all the emotions in it !!

    ReplyDelete
  3. very meaningful and as the person above had said very sensitive..........keep writing All the best. why dont you publish it?

    ReplyDelete