Monday, 14 October 2013

मौन

मौन की  अपनी एक भाषा है ,
एक अपनी परिभाषा है ,
कुछ न  कहकर भी
बहुत कुछ कह जाती है ,
सिर्फ दिल ही नहीं
कई रिश्तो को भी
जोड़ जाती है,
मौन एक साधना है,
मौन एक भावना है ,
कभी प्रभु की
कभी खुद  के भावो की
 अराधना है ...........

3 comments:

  1. 'maun'...... definitely ek aradhana hai......... it is only when we are quite can we listen to our inner selves........

    ReplyDelete
  2. Beautiful dear. Keep writing

    ReplyDelete
  3. kam shabdo ki jyada gehrai hai ye tumhari maun

    ReplyDelete