Tuesday, 28 February 2017

ऐसे कैसे

                         

बहुत गहरा रिश्ता है 
तेरा मेरा
ऐसे कैसे छूट जाएगा
क्या तेरे मेरे कहने भर से 
ये ऐसे ही टूट जाएगा?
कौन सा भ्रम 
पाले बैठे हैं हम
और सोच रहे
बस हो जायेंगे
एक दूजे से दूर
और हमें हमारी यादों से
छुटकारा मिल जायेगा
इतनी कच्ची मिट्टी से तो
बना नहीं ये प्रेम घट
जो हमारी परेशानियों से 
फूट जायेग
कुछ अधूरे रिश्ते भी 
होते हैं परिपूर्ण
तेरे मेरे चाहने से भी 
ये न बदल पायेगा!!!!!!!!

No comments:

Post a Comment