Thursday, 7 December 2017

सवाल

एक हादसा हुआ था
पर चटपटी खबर बन गयी
हर छोटे बड़े अखबारों की
मैं सुर्खियाँ बन गयी

हादसे से किसी को
नही सरोकार
क्या थी मेरी गलती
सब थे जानने को बेकरार
क्या था मैंने पहना
अकेली थी या
संग था कोई अपना?
कपड़े कितने बड़े मेरे थे
क्या दिखा ,क्या छुपा रहे थे
क्या उभार मेरे किसी को
उकसा रहे थे?
क्यूँ रात को अकेली
घर जा रही थी
क्या पी कर भी
कहीं से आ रही थी?
चरित्र पर मेरे सब
अँगुली उठा रहे थे
सवालों के पत्थर
उछाल रहे थे
सब कुछ बन तमाशा
मौन बन सोच रही थी
कैसे आदिवासियों के
कस्बों में
इन्ही छोटे कपड़ो में
महफूज़ रहती हैं लड़कियाँ
रात को सुनसान सड़कों पर भी
चलती हैं लड़कियाँ
पर फिर भी
कोई तमाशा कोई ख़बर
नहीं बनती है लड़कियाँ
सोच के फ़र्क में
शायद पलती हैं
ये लड़कियाँ.....

No comments:

Post a Comment