तलाशते रहते हैं हम सब
कई मंजिले एक साथ
जबकि ,रहते हैं हम
कभी अपने हालातों मे गुम
कभी अपने सवालातों मे गुम
भटकते रहते हैं हम
कभी इस दर
कभी उस दर ,
हजारों ख्वाहिशों का बोझ उठाए
एक कोई रास्ता नहीं
एक कोई आरज़ू नहीं
फिर कैसे मिले हमें मंजिल
यूँ ही भटक भटक कर
दर -दर .........
कई मंजिले एक साथ
जबकि ,रहते हैं हम
कभी अपने हालातों मे गुम
कभी अपने सवालातों मे गुम
भटकते रहते हैं हम
कभी इस दर
कभी उस दर ,
हजारों ख्वाहिशों का बोझ उठाए
एक कोई रास्ता नहीं
एक कोई आरज़ू नहीं
फिर कैसे मिले हमें मंजिल
यूँ ही भटक भटक कर
दर -दर .........
yes many people will succeed in life provided they are not troubled by big ambitions ! Nikal pare hain manjil ki yor pahunch hi jayenge bhatak kar hi sahi , gumrah to who hai jo abhi soch hi rahe hain aur chale hi nahin hai .
ReplyDeletevery true sir..
ReplyDeletevery well written
Anu, you have portrayed the innermost feelings of most of us so beautifully in words.........
ReplyDeletevery nice Anupama.......All the best for future
ReplyDelete