मैं तुझमें तू मुझ मे
ये हमसे बेहतर
जाने कौन
गर खफा हो मुझसे
तो कह दो
तुमको मुझसे बेहतर
पेहचाने कौन
'हम' से 'मैं'
न बन
ये डोरी बहुत उलझाती है
उलझ गए तो फिर इसको
सुलझाए कौन
बातों से बातों मिलती है
कुछ नई राहें जुड़ती है
साधने से यूँ चुप्पी
क्या हो जायेगी
सब बातें गौण
सब कुछ जुड़ा
तुमसे मेरा
अब क्या तेरा
और क्या मेरा
बनाकर दूरी, न रह यूँ
खामोश और मौन
तेरा मेरा रिश्ता
सबसे न्यारा ,सबसे प्यारा
ये तुझसे बेहतर
जाने कौन
मैं तुझमे, तू मुझमे
ये हमसे बेहतर
माने
ये हमसे बेहतर
जाने कौन
गर खफा हो मुझसे
तो कह दो
तुमको मुझसे बेहतर
पेहचाने कौन
'हम' से 'मैं'
न बन
ये डोरी बहुत उलझाती है
उलझ गए तो फिर इसको
सुलझाए कौन
बातों से बातों मिलती है
कुछ नई राहें जुड़ती है
साधने से यूँ चुप्पी
क्या हो जायेगी
सब बातें गौण
सब कुछ जुड़ा
तुमसे मेरा
अब क्या तेरा
और क्या मेरा
बनाकर दूरी, न रह यूँ
खामोश और मौन
तेरा मेरा रिश्ता
सबसे न्यारा ,सबसे प्यारा
ये तुझसे बेहतर
जाने कौन
मैं तुझमे, तू मुझमे
ये हमसे बेहतर
माने
No comments:
Post a Comment