क्या हवा हो तुम
रहते हो मेरे आसपास
पर दिखते नहीं
या वो घटा हो
जो उमड़ती है
बरसती नहीं
खुश्बू हो क्या
जिसे छू नहीं सकती
पर रूह में बसा सकती हूँ
या वो पेड़ हो
जिसकी डालियों पर
झूल नहीं सकती
या कोई बुरा ख्वाब
जिसे मैं देख नहीं सकती
या ऐसी कोई नज़्म हो तुम
जिसे मैं गा नहीं सकती
या हो तुम
कोई गीली लकड़ी
जिससे मैं सुलग
नहीं सकती
मेरे ऐसे ही कितने
उलझे सवाल का
जवाब हो तुम
सुनो बस
एकबार बता दो न
की मेरे क्या हो तुम?
रहते हो मेरे आसपास
पर दिखते नहीं
या वो घटा हो
जो उमड़ती है
बरसती नहीं
खुश्बू हो क्या
जिसे छू नहीं सकती
पर रूह में बसा सकती हूँ
या वो पेड़ हो
जिसकी डालियों पर
झूल नहीं सकती
या कोई बुरा ख्वाब
जिसे मैं देख नहीं सकती
या ऐसी कोई नज़्म हो तुम
जिसे मैं गा नहीं सकती
या हो तुम
कोई गीली लकड़ी
जिससे मैं सुलग
नहीं सकती
मेरे ऐसे ही कितने
उलझे सवाल का
जवाब हो तुम
सुनो बस
एकबार बता दो न
की मेरे क्या हो तुम?
No comments:
Post a Comment