Thursday, 23 March 2017

अच्छा लगता है

डूबना तेरे ख्यालों में
अच्छा लगता है
यादों के समंदर से
सीपियों को चुनना
अच्छा लगता है
कुछ सीपियां चुभ भी जाती है
कुछ मोतियों सी चमक जाती है
उन मोतियों को चुनना
अच्छा लगता है
समंदर सी लहरें उठती दिल में
उन लहरों में खुद को भिंगोना
अच्छा लगता है
जब मिलता समंदर के पानी से
मेरी आँखों का पानी
रंग एक,स्वाद एक
मिलाकर दोनों को चखना
अच्छा लगता है
कभी डूबना तुममे
कभी किनारे पर
यथार्थ से टकराना
दोनों की टकराव का चोट
अच्छा लगता है
बस यादों के समंदर में
आते जाते हिलकोरे लेती
लहरों से खेलना
अच्छा लगता है
खुद को तुझ में समाकर
तेरी सुनहरी रेत में
सनकर, लथपथ
तेरे रंग में खुद को रंगना
अच्छा लगता है
डूबना तेरे ख्यालों में
अच्छा लगता है
          बस
अच्छा लगता है।।।।।

No comments:

Post a Comment