मैं इतिहास हूँ,
मैं वर्तमान हूँ,
मैं भविष्य हूँ,
मैं पैसा हूँ।
मैं गरीब की आस हूँ
मैं अमीर की प्यास हूँ
मैं पैसा हूँ।
मैं सामर्थ्य हूँ,
मैं समर्थ हूँ,
मैं पैसा हूँ।
मैं रण हूँ,
मैं रणवीर हूँ
मैं दान हूँ,
मैं दानवीर हूँ
मैं पैसा हूँ।
मैं भोग हूँ ,
मैं योग हूँ,
मैं विकार हूँ,
मैं प्रतिकार हूँ,
मैं संबंधों की जोड़ हूँ,
मैं संबंधों की तोड़ हूँ,
मैं पैसा हूँ।
मैं शांति हूँ,
मैं अशांति हूँ,
मैं ठोस हूँ,
मैं तरल हूँ
मैं विष हूँ,
मैं गरल हूँ
मैं पैसा हूँ।
जन्म से मृत्यु
तक का साथ हूँ
मैं सबकी चाह हूँ,
मैं जीने की राह हूँ
मैं उत्थान हूँ,
मैं पतन हूँ,
हाँ मैं ऐसा हूँ,
मैं पैसा हूँ।
मैं वर्तमान हूँ,
मैं भविष्य हूँ,
मैं पैसा हूँ।
मैं गरीब की आस हूँ
मैं अमीर की प्यास हूँ
मैं पैसा हूँ।
मैं सामर्थ्य हूँ,
मैं समर्थ हूँ,
मैं पैसा हूँ।
मैं रण हूँ,
मैं रणवीर हूँ
मैं दान हूँ,
मैं दानवीर हूँ
मैं पैसा हूँ।
मैं भोग हूँ ,
मैं योग हूँ,
मैं विकार हूँ,
मैं प्रतिकार हूँ,
मैं संबंधों की जोड़ हूँ,
मैं संबंधों की तोड़ हूँ,
मैं पैसा हूँ।
मैं शांति हूँ,
मैं अशांति हूँ,
मैं ठोस हूँ,
मैं तरल हूँ
मैं विष हूँ,
मैं गरल हूँ
मैं पैसा हूँ।
जन्म से मृत्यु
तक का साथ हूँ
मैं सबकी चाह हूँ,
मैं जीने की राह हूँ
मैं उत्थान हूँ,
मैं पतन हूँ,
हाँ मैं ऐसा हूँ,
मैं पैसा हूँ।
No comments:
Post a Comment