सारी भावनायें ,संवेदनायें
एक screen में,
समाहित होती जा रही है
असल ज़िन्दगी से delete होती जा रही है।
अपने रिश्ते नाते touch से
दूर होते जा रहे है
Virtual world की दुनियाँ में
सब touch में आ रहे हैं,
यहाँ नित नए रिश्ते बनते जा रहे हैं
हम online की दुनियाँ में
जिये जा रहे हैं।
Break up और Make up
होता है अब प्रेम में
नहीं अब वफ़ा की कसमें खाये जा रहे हैं
हम online की दुनियाँ में जिये जा रहे हैं।
Likes और dislikes पर
रिश्ते बनते और बिगड़ते जा रहे हैं
मूल्य भावनाओं के
इनपर तौले जा रहे हैं।
अब कट्टी और दोस्ती नहीं होती
दोस्तों के तकरार में
अब सब follow, unfollow, Block
का दस्तूर निभाए जा रहे हैं,
हम online की दुनियाँ में जिए जा रहे हैं।
भाग भाग कर पूछते थे
जो अबूझ सवाल बुजुर्गों से
वो जगह हम बड़े हक़ से
Google को दिए जा रहे हैं,
हम online की दुनियाँ में
जिए जा रहे हैं ।
No Issues,Chill Pill
जैसे शब्दों को अपनाकर
हम भी ज़माने के साथ
हाँ में हाँ मिला रहे हैं
हम भी Cool Parents
बनते जा रहे हैं
हम online की दुनियाँ में
जिए जा रहे हैं।
कभी इन साधनों से प्यार
कभी खीझ जता रहे हैं
हम Online की
दुनियाँ में जीए जा रहे हैं।
एक screen में,
समाहित होती जा रही है
असल ज़िन्दगी से delete होती जा रही है।
अपने रिश्ते नाते touch से
दूर होते जा रहे है
Virtual world की दुनियाँ में
सब touch में आ रहे हैं,
यहाँ नित नए रिश्ते बनते जा रहे हैं
हम online की दुनियाँ में
जिये जा रहे हैं।
Break up और Make up
होता है अब प्रेम में
नहीं अब वफ़ा की कसमें खाये जा रहे हैं
हम online की दुनियाँ में जिये जा रहे हैं।
Likes और dislikes पर
रिश्ते बनते और बिगड़ते जा रहे हैं
मूल्य भावनाओं के
इनपर तौले जा रहे हैं।
अब कट्टी और दोस्ती नहीं होती
दोस्तों के तकरार में
अब सब follow, unfollow, Block
का दस्तूर निभाए जा रहे हैं,
हम online की दुनियाँ में जिए जा रहे हैं।
भाग भाग कर पूछते थे
जो अबूझ सवाल बुजुर्गों से
वो जगह हम बड़े हक़ से
Google को दिए जा रहे हैं,
हम online की दुनियाँ में
जिए जा रहे हैं ।
No Issues,Chill Pill
जैसे शब्दों को अपनाकर
हम भी ज़माने के साथ
हाँ में हाँ मिला रहे हैं
हम भी Cool Parents
बनते जा रहे हैं
हम online की दुनियाँ में
जिए जा रहे हैं।
कभी इन साधनों से प्यार
कभी खीझ जता रहे हैं
हम Online की
दुनियाँ में जीए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment